फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 जनवरी 2014

दैनिक जागरण पाठकनामा में २५ जनवरी २०१४ को

imageview
अमेठी में राहुल गांधी को दिखाए गए काले झंडे समाचार यही प्रदर्शित करता है कि विपक्ष के पास अपना कोई तरीका सत्ता में आसीन कॉंग्रेस को आईना दिखाने के लिए फिलहाल तो नहीं है क्योंकि वह केवल वही वही कर रहा है जो कॉंग्रेस बहुत पहले और बहुत बार कर चुकी है और यह तो विपक्ष को जानना ही होगा कि इन सब पुराने तरीकों से जनता उब चुकी है और क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसलिए यदि वह कुछ नया कर सकता है तो करकर दिखाए और वहाँ दिखाये जहाँ वास्तव में दाल काली हो .राहुल गांधी को इस तरह से अपनी राजनेतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए शिकार बनाया जाना एक जंग खाये हुए हथियार का इस्तेमाल ही कहा जायेगा क्योंकि राहुल गांधी अपने क्षेत्र के लोगों को अपने घर के सदस्यों की तरह ही व्यवहृत करते हैं और राजीव गांधी जी पहले भी अमेठी को अपना दूसरा घर कह चुके हैं और रही कुमार विश्वास की बात तो उनका जवाब तो राहुल गांधी जी ने ही बखूबी दे दिया है वे पिकनिक की बात करते हैं और राहुल कम बोलकर काम करने की .अब ये तो साफ़ है कि काम ज्यादा महत्वपूर्ण है या पिकनिक .कुमार विश्वास को अपनी भाषण शैली में अवश्य सुधार करना होगा .
शालिनी कौशिक
[एडवोकेट]
कांधला [शामली]

बुधवार, 22 जनवरी 2014

दैनिक जागरण पाठकनामा में 22.1.2014 को

दैनिक जागरण पाठकनामा में 22.1.2014 को

imageview

सरकार चुनावों को देखते हुए जनता के हित साधकर अपने हित साधने में लगी है .जैन समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक का दर्जा तो सरकार ने दे दिया किन्तु जो जनता के साथ न्याय किये जाने की बात है उस ओर सरकार उदासीन है .पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता पिछले कई वर्षों से यहाँ हाईकोर्ट बेंच की मांग में लगे हैं और यह मांग  न केवल उनके व्यवसायिक हित को देखते हुए पूरी की जानी चाहिए बल्कि यहाँ की जनता के लिए न्यायिक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु भी अतिशीघ्र पूर्ण की जानी चाहिए .

शालिनी कौशिक
[एडवोकेट]
कांधला [शामली ]

मंगलवार, 7 जनवरी 2014

जागरण जंक्शन ब्लॉग्स में ७ जनवरी २०१४ को प्रकाशित



Standing Skeleton warrior Stock Photo


दरिया-ए-जिंदगी की मंजिल मौत है ,
आगाज़-ए-जिंदगी की तकमील मौत है .
...............................................................
बाजीगरी इन्सां करे या कर ले बंदगी ,
मुक़र्रर वक़्त पर मौजूद मौत है .
.................................................................
बेवफा है जिंदगी न करना मौहब्बत ,
रफ्ता-रफ्ता ज़हर का अंजाम मौत है .
...............................................................
महबूबा बावफ़ा है दिल के सदा करीब ,
बढ़कर गले लगाती मुमताज़ मौत है .
.................................................................
महफूज़ नहीं इन्सां पहलू में जिंदगी के ,
मजरूह करे जिंदगी मरहम मौत है .
.................................................................
करती नहीं है मसखरी न करती तअस्सुब,
मनमौजी जिंदगी का तकब्बुर मौत है .
................................................................
ताज्जुब है फिर भी इन्सां भागे है इसी से ,
तकलीफ जिंदगी है आराम मौत है .
.................................................................
तक़रीर नहीं सुनती न करती तकाजा ,
न पड़ती तकल्लुफ में तकदीर मौत है .
.....................................................................
तजुर्बे ''शालिनी''के करें उससे तज़किरा ,
तख्फीफ गम में लाने की तजवीज़ मौत है .
.....................................................................
शालिनी कौशिक
[कौशल]


शब्दार्थ-तकमील-पूर्णता ,मुक़र्रर-निश्चित ,बावफ़ा-वफादार , तअस्सुब-पक्षपात, तज़किरा-चर्चा ,तक़रीर-भाषण ,तकब्बुर-अभिमान ,तकाजा-मांगना ,मुमताज़-विशिष्ट ,मजरूह-घायल

जागरण जंक्शन ब्लॉग्स में ७ जनवरी २०१४ को प्रकाशित

imageview

शनिवार, 4 जनवरी 2014

जागरण जंक्शन में ४ जनवरी २०१४ को प्रकाशित


भारतीय संविधान के अनुच्छेद ७५[१] में कहा गया है -
*अनुच्छेद ७५[१]-प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा .''
यदि इस अनुच्छेद को सर्वमान्य माना जाये तो प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति के विवेक पर निर्भर करती है और राष्ट्रपति की स्थिति संविधान के अनुसार यह है -
-अनुच्छेद ५२ कहता है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा .
-अनुच्छेद ५३ [१] कहता है कि संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी और वह उसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा .
-और अनुच्छेद ७४ कहता है कि [१] राष्ट्रपति को उसके कृत्यों का प्रयोग करने में सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा और राष्ट्रपति ऐसी सलाह के अनुसार कार्य करेगा .
परन्तु राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद से ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और ऐसे पुनर्विचार के पश्चात् दी गयी सलाह के अनुसार कार्य करेगा .
[२] इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जाँच नहीं की जायेगी कि क्या मंत्रियों ने राष्ट्रपति को कोई सलाह दी और दी तो क्या दी .
इस प्रकार संविधान के अनुसार राष्ट्रपति नाममात्र का ही प्रधान है वास्तविक प्रधानता मंत्रिपरिषद में ही निहित है और उसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है जो लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है और जिसका चयन चुनाव पश्चात् ही किया जा सकता है क्योंकि वास्तविक स्थिति चुनाव पश्चात् ही सबके सामने होती है .ऐसे में किसी भी दल को यह अधिकार नहीं है कि वह बताये कि कौन प्रधानमंत्री होगा जैसा कि भारत के एक प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी ने देश के संविधान को नकारते हुए आगे बढ़कर नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जबकि भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चुनाव होता ही नहीं है वह तो लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है और यदि वह राज्य सभा का सदस्य है तो उसके लिए आवश्यक है कि वह लोक सभा के बहुमत का विश्वास प्राप्त करे .
ऐसे में संवैधानिक व्यवस्था को नकारते हुए अपने इरादों को देश पर थोपने का अधिकार किसी भी दल को नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री कौन होगा यह जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का अधिकार है और उन्हें प्रतिनिधित्व देने वाली जनता का अधिकार है और इसे छीनने की यदि किसी भी दल द्वारा कोशिश की जाती है तो इसे संविधान की अवमानना की श्रेणी में रखा जाना चाहिए क्योंकि संविधान ने भारत को ''सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य ''का दर्जा दिया है जो कि यह तभी है जब जनता अपने प्रतिनिधि चुने और प्रतिनिधि अपना नेता और जो स्थिति भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अपना अगुवा बनाकर प्रस्तुत की है ऐसे में न तो यह लोकतंत्र ही रह सकता है और न ही गणतंत्र ,ऐसे में ये मात्र दलतंत्र ही कहा जा सकता है क्योंकि दल अपनी पसंद जनता पर थोप रहे हैं और एक यह दल ऐसे कुत्सित कार्य कर अन्य दलों को भी इस कार्य के लिए उकसाकर सारी संवैधानिक व्यवस्था को डगमगाने की कार्यवाही कर रहा है ऐसे में संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन करने में अग्रणी रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की मान्यता रद्द होनी चाहिए .
शालिनी कौशिक
[कानूनी ज्ञान ]

जागरण जंक्शन में ४ जनवरी २०१४ को प्रकाशित

imageview